अयोध्या, जुलाई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने मंडलीय मंत्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। रोडवेज कर्मियों ने प्रांतीय नेतृत्व द्वारा पांच जुलाई को दिए गए मांग पत्र के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और मांगें पूरी करने की गुहार लगाई। गुरूवार को हरिकांत द्विवेदी, अशोक जायसवाल, प्रभाकर पांडेय, पंकज पांडेय, शिवदर्शन सिंह, जयकरन यादव, सुजीत कुमार, कृष्णदेव, गणेश पांडेय, अवधेश यादव, शंकर यादव, श्याम नारायण यादव, हनुमंत द्विवेदी व अन्य कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। रोडवेज कर्मियों की ज्ञापन के जरिए मांग रही कि पुरानी पेंशन बहाल करने, जिनकी नियुक्ति एक अप्रैल 2005 के पश्चात हुई हो उन्हें पुरानी पेंशन यो...