बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में लेखपाल संघ ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगे लेकर सांकेतिक धरना दिया। एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। पैलानी तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी की अगुवाई में लेखपालों ने कहा कि लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारंभिक वेतनमान सूचीकरण, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन बहाल करने एवं राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता Rs.100 से बढ़कर एक हजार रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता, वाहन भत्ता, मोटरसाइकिल भत्ता, विशेष वेतन भत्ता Rs.100 से बढ़करRs.2500 प्रति माह करने किया जाए। यह मांगे नौ वर्ष से की जा रही हैं। समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाए। इस मौके पर लेखपाल शैलेंद्र कुमार तिवारी, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार ,शैलेश कुमा...