अररिया, मार्च 8 -- पलासी । (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को मुस्लिम भाइयों ने माह रमजान के पहली जुमा अकीदत के साथ अदा की। इस अवसर पर मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बूढ़े, बच्चे, जवान सभी जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान बरहट मस्जिद, पलासी, डेहटी, कुजरी, फरसाडांगी, श्यामपुर, पेचैली सहित अन्य मस्जिदों में माह रमजान के पहला जुमे की नमाज अदा करने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी थी। मौके पर उलेमाओं ने माह रमजान एक मुकद्दस महीना हैं। इसी माह में कुरान शरीफ नाजिल हुई हैं। बताया कि माह रमजान के पहला आसरा चल रहा हैं। यह आसरा रहमत का हैं। रमजान महीने के पहले दस दिनों के अशरे में जो नेक काम करता है, जरूरतमंदों की मदद करता है, दान खैरात जकात देता है, लोगों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करता करता है। अपने उन बंदों पर अल्लाह अपनी रहमत...