भागलपुर, फरवरी 19 -- नवगछिया पुलिस जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र के मंदिरों में चोरी की घटना को नवगछिया पुलिस ने गंभीरता से लिया। लगभग आधे दर्जन चोरी की घटना में संलिप्त शातिर को सामान के साथ गिरफ्तार किया। एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न मंदिरों में दान पेटी तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। एक फरवरी 2025 की रात झंडापुर थाना क्षेत्र के बड़ी काली मंदिर की दान पेटी तोड़कर शातिर ने नकदी उड़ा ली थी। 17 फरवरी 2025 की सुबह करीब पांच बजे महंथ स्थान, 14 नंबर रोड पर वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से हेक्सा ब्लेड और लोहे की रॉड बरामद हुई। पूछताछ में उसने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। ग...