अररिया, अक्टूबर 4 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया में सद्भावना मंच,युवा सद्भावना मंच, छांव फाउंडेशन के द्वारा दशहरा पर्व को लेकर बनाए गए पूजा पंडाल में जाकर सभी को बधाई दी, साथ साथ पूजा पंडाल कमिटी के लोगों को सद्भावना मंच,युवा सद्भावना मंच, छांव फाउंडेशन के सदस्य ने माला पहनाकर स्वागत किया। पूजा पंडालों में जाकर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इस मौके पर सद्भावना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. श्यामलाल यादव, सद्भावना मंच के सचिव मो मोहसिन, सद्भावना मंच के सदस्य सत्येन्द्र नाथ शरण, रज़ी अहमद, आबिद हुसैन अंसारी छांव फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक दास,युवा सद्भावना मंच से अफ्फान कामिल,ज़ाहिद अनवर, तौशिफ अनवर, आमिर रेज़ा, रज़ी अनवर, तारिक़ अनवर, जिब्रान अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...