पीलीभीत, अगस्त 19 -- जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज बीसलपुर और एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय माध्यमिक जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनित खिलाड़ी 21 अगस्त को बरेली में मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार और प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर और जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज बीसलपुर के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता को शुरू कराया। जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज बीसलपुर, एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर, बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर, स्वामी विवेकानंद कॉलेज बिलसंडा, रूप देवी पब्लिक स्कूल बिलसंडा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंट...