कटिहार, दिसम्बर 9 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र गुप्त सूचना के आधार पर डंडखोरा पुलिस ने छुपाकर रखे 10.500 लिटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रायपुर गांव के समीप ईदगाह फिल्ड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा विदेशी शराब छुपा कर रखा गया है। सूचना के बाद संध्या गश्ती दल के पदाधिकारी पु अ नि रितेश कुमार तथा पुलिस टीम के द्वारा रायपुर गांव के मैदान के चारों तरफ खोजबीन की गई। वहीं मैदान के दक्षिणी छोर पर धान के पुआल के ढेर के अंदर छुपा कर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब रखा गया था।जिसे बरामद की गई है।इसकी कुल मात्रा 10.500 लीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मद्यनिषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...