रांची, जुलाई 3 -- खूंटी, संवाददाता। इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ओर से गुरुवार को खूंटी प्रखंड के सिलादोन पंचायत सचिवालय में वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया ललिता देवी एवं तीनों बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, कृषि ऋण और बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई। यूको बैंक के प्रबंधक रौशन मिंज ने निष्क्रिय जनधन खातों की केवाईसी व नए खाते खोलने की प्रक्रिया बताई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरूक करना था। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...