जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- 105 खाते के विरुद्ध 91 लाख रूपये संबंधित ग्राहकों के खाते में किया गया सेटलेमेंट -"आपकी पूंजी, आपका अधिकार" कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक उक्त मामले को ले अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को यहां टाउन हॉल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम अलंकृता पांडे ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर इसके बारे में कई उपयोगी व जरूरी जानकारियां दी। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इस अभियान की प्रशंसा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा इस अभियान के तहत ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दि...