फतेहपुर, अप्रैल 13 -- फतेहपुर। परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए हर माह अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूल 16 जून से दोबारा खुलेंगे। हर तीन माह में शिक्षक, अभिभावक बैठक होगी। जिले में 2123 परिषदीय और 10 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में लगभग दो लाख से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। कैलेंडर के अनुसार नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो गई है। पूरे साल हर माह स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अप्रैल में हिंदी भाषण प्रतियोगिता, मई में अंग्रेजी भाषण, प्रतियोगिता, जुलाई में अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता, अगस्त में हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता, सितंबर में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, अक्तूबर में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियो...