भागलपुर, दिसम्बर 25 -- नारायणपुर में पीएम श्री उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' थीम तथा निपुण टीएलएम 3.0 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं का चयन किया गया। क्वांटम प्रोजेक्ट (कक्षा 9-12) में सूरज कुमार (भवानीपुर) प्रथम, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में प्रीतम कुमार (बलाहा) प्रथम, विकसित भारत में शिवम कुमार (भ्रमरपुर) प्रथम रहे। इसी तरह अन्य श्रेणियों में भी विजेताओं का चयन हुआ। निपुण टीएलएम 3.0 में गणित में रविंद्र कुमार, पर्यावरण में रवि कांत शास्त्री, हिंदी में धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा अंग्रेजी में दिलीप कुमार प्रथम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...