नैनीताल, अक्टूबर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल स्थित शैले हॉल में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिसमें रिया, जयजीत, विनोद, कनिष्का अव्वल रहे। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए और इस मौके पर नैनीताल के ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर का पोस्ट कार्ड भी जारी किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में रिया पहले, हिमानी आर्य दूसरे, कनिष्का तीसरे स्थान पर रहीं। स्टैंप डिजाइन स्पॉट पेंटिंग में जयजीत पहले, नैंसी अधिकारी दूसरे, तवीसा पवार ने तीसरा स्थान पाया। प्रश्नोत्तरी में विनोद पुलारिया प्रथम, दुर्गांशा जैन द्वितीय, ऋषिका शाह तृतीय स्थान पर रही। फिलेटली प्रदर्शनी में कनिष्का भगत पहले, दुर्गांशा जैन और कृता त्रिपुरारी दूसरे, राधेश पंत तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्य अत...