रिषिकेष, जुलाई 29 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जगहों पर हुई प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि बीते दिनों गीता आश्रम में श्रीमद्भागवत गीता से संबंधित भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें विद्यालय के कक्षा 11 के यश नारंग ने बेहतर प्रदर्शन कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। हरिद्वार मायापुर में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने चार गोल्ड मेडल, काशीपुर में हुई खेल प्रतियोगिता में 12 सिल्वर मेडल एवं 16 ब्रांस मेडल प्राप्त किए थे। इन सभी को प्रोत्साहन के लिए विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गय...