पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस व कारगिल विजय दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी और संरक्षक डॉ.सोनिया गोस्वामी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस और अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस पर इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों को देशभक्ति और साहस की भावना को विकसित करना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य जया घोष, अभिनव तिवारी, विष्णुप्रिया, अक्षांशी, स्वप्निल, प्रियंका, तमन दीक्षित, इशिता गोयल, प्रियांशी सक्सेना, कविशा अग्रवाल, मीना प्रिंसी आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...