हरिद्वार, नवम्बर 11 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य ने पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय की छात्रा यशस्वी ठाकुर राज्य स्तरीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही छात्राओं ने समूह नृत्य प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों की टीम ने मिलेट-आधारित पाक कला और सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। एक अन्य प्रतिभाशाली छात्र को राज्य स्तरीय स्केचिंग प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों ने शॉर्ट फिल्म मेकिंग, वाद-विवाद, क्विज़,फोटोग्राफी और हैंडीक्राफ्ट्स प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर परचम लहराया। कुलपति, प्र...