कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के छह दिवसीय स्पोर्टस मीट का समापन शनिवार को हुआ। इस दिन सभी खेलों का फाइनल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के आगमन पर प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, प्रबंधक ज्योति केसरवानी, प्रधानाचार्य ललित चौरसिया व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर फाइनल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसके बाद कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, शॉट पुट हंड्रेड मीटर रेस, सेक रेस, शॉट पुट रिले रेस, बैलेंस रेस आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले...