बरेली, अगस्त 14 -- आंवला। मदर्स प्राइड कॉन्वेन्ट स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। बच्चों ने मटकी रंगाई प्रतियोगिता में पूनम, माधव, मिष्टी माहेश्वरी, फ्ल्यूट डेकोरेशन में आरुषि मिश्रा, जिया, विधि मिश्रा, कौशकी, राही, सोनाक्षी गौतम, अंश, जूनियर वर्ग में फ्ल्यूट/मटकी डेकोरेशन में निभा मिश्रा, सृष्टि मौर्य एवं गीतान्जली शंखधार, आरोही गुप्ता, काव्या शर्मा, खुबैब खान, अर्नव चंद्रा, अज़हर, आर्यन गुप्ता, प्रिन्स शाक्य, कौशल मौर्य एवं वशिष्ठ शर्मा, सीनियर ग्रुप में रिमझिम सिंह, खुशी सिंह, श्रुति शर्मा,अनुष्का पाल, अंशु वर्मा, अंशिका शर्मा, माहिरा खान, रिदा विदित मौर्य, मानसी वर्मा, सना बी, रिया उपाध्याय, अलीशा बी, नियाज़िया खान,अयांश सिंघल एवं शौर्य चंद्रा विजेता रहे। प्रधानाचार्य पुनीत सिंघल, डायरेक्टर श्रषिका सिंघल...