बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- जनपद और मंडल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में नगर के एकेपी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने मेडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया। प्राचार्य प्रो डिंपल विज ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने जनपद व मंडल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने कई मेडल प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर आयोजित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा बुलबुल सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और मान्या गोविंल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके पश्चात अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में मान्य गोविल ने द्वितीय पुरस्कार प्राप...