रुडकी, नवम्बर 9 -- श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में रविवार को 25वां उत्तराखंड स्थापना दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा ने किया। इस अवसर पर संगीता सिंह द्वारा छात्राओं से नृत्य प्रस्तुति कराई गई, जबकि श्रद्धा हिंदू, अनीता रस्तोगी, निधि शर्मा, नीरजा सखूजा ने भाषण दिए तथा रीतू यादव और संगीता सिंह ने कविताएं प्रस्तुत की। चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताओं में नाजिया, विदुषी, अलीशा, हुमैरा, नंदिनी और मानवी को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल व प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल ने विजेताओं व आयोजन समिति को बधाई दी। कार्यक्रम में बबीता त्यागी, आकांक्षा भाटिया, मनीषा गुप्ता, सुष्मिता गुप्ता, रश्मि गुप्ता, पारुल पाल, नीरू अरोड़...