सासाराम, मई 30 -- सूर्यपूरा,एक संवाददाता। राज राजेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूर्यपुरा में बदलते और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर आयोजित प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कारों से नवाजा गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि बदलते और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर निबंध, परिचर्चा,पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता करायी गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रमाण पत्र भी दिया गया। बताया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम निधि कुमारी कक्षा 12, द्वितीय सत्या कुमारी कक्षा 12, तृतीय शिवालिका कक्षा 11, परिचर्चा में प्रथम निधि कुमारी कक्षा 12, द्वितीय सोनम कुमारी कक्षा नौ, तृतीय खुशी कुमारी कक्षा नौ, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या,अमृता, द्वितीय शि...