नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कई स्थानों पर खेल और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिताएं, कविता वाचन आदि आयोजित किए गए। प्रतियोगिताओं में अस्पताल के सभी मेडिकल और पैरामेडिकल सदस्यों ने अपने परिवार सहित भाग लिया इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय राणा सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। दूसरी ओर, विकास भवन में जिलास्तरीय काव्य पाठ, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मानित किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी ने भाषण प्...