मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला कृषि कार्यालय की ओर से विभिन्न प्रखंडों को लक्ष्य के अनुसार गेहूं, चना, सरसों , राई, मसूर, मटर आदि का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बीज वितरण का लाभ वैसे रजिस्टर्ड किसान जो बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें ही यह बीज अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। बीज वितरण कार्य का जिला स्तर पर कृषि कार्यालय की ओर से निगरानी भी की जा रही है। सदर प्रखंड कृषि कार्यालय में सबसे अधिक मक्का, गेहूं के बीज की मांग है। बीज को लेकर प्रतिदिन यहां किसानों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल से बिहार बीज निगम लिमिटेड की ओर से किसानों को सही समय से बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके कारण किसानों को सही समय पर बीज पर अनुदान का लाभ मिल रहा है। सदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि लक्ष्य ...