बोकारो, जनवरी 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में शुक्रवार को जल सेवा आकलन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सेवाओं की नियमितता, गुणवत्ता, संचालन एवं रखरखाव की स्थिति का आकलन करना तथा ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना रहा। कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारियों, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं, यूनिसेफ सहयोगी आइडीएफ टीम, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रखंड बेरमो के भेदकारो पूर्वी पंचायत अंतर्गत भेदकारो पूर्वी ग्राम में आयोजित ग्राम सभा में डीएसओ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता, बीपीआरओ, कोऑर्डिनेटर, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव एवं ग...