गढ़वा, अगस्त 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले में यूरिया खाद की बढ़ती मांग और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष पहल कर विभिन्न प्रखंडों में खाद उपलब्ध कराया है। प्रशासन की ओर से चिनिया, गढ़वा, रंका, मझिआंव, कांडी, बड़गड़, भंडरिया, चिरौंजिया मोड़, मेराल, डंडई, बरडीहा, सगमा और केतार प्रखंड में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया। पिछले कुछ दिनों से व्याप्त अफरा तफरी में थोड़ी कमी आई है। हालांकि मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से किसानों को अधिक समय तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। किसी तरह की समस्या न हो उसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वितरण प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित हो ताकि किसी भी स्तर पर किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़...