भागलपुर, जुलाई 16 -- गोराडीह प्रखंड के विभिन्न पैक्सो में वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें किसानों की समस्याओं और सुविधाओं पर चर्चा की गई। वहीं सोनूडीह पैक्स में अध्यक्ष कौशल कुमार की अध्यक्षता में आम सभा हुई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य के अतिरिक्त काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों से धान खरीद, खाद की उपलब्धता, ऋण संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पैक्स में बंद पड़े राइस मिल को चालू कराने पर भी जोर दिया गया। वहीं नदियामा, काशिल रायपुरा, मोहनपुर, तरछा, कासिमपुर, डंडाबाजार पैक्सों में भी आमसभा हुआ। उधर, जगदीशपुर प्रखंड के भी सभी पैक्सो में भी वार्षिक आमसभा कर किसानों से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...