गढ़वा, सितम्बर 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस बार दुर्गा पूजा को देखते हुए पूजा समितियों के संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों को सादर आमंत्रित किया गया है। उक्त संवाद कार्यक्रम हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी बुधवार को 11 बजे अनुमंडल कार्यालय में प्रस्तावित है। एसडीओ ने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। संवाद के दौरान पूजा समिति के सदस्यों से पंडाल के आसपास की समस्याओं को जानकर उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मालूम हो कि हिन्दुस्तान में सोमवार मे अंक में निर्माणाधीन नाली पंडालों तक जाने में बनेगी बाधक शीर्षक से खबर प्रकाशित हुआ था। एसडीओ ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार एनएसएस से जुड़े लोगों के साथ संवाद क...