कोडरमा, सितम्बर 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नवरात्र के उमंग व उल्लासपूर्ण वातावरण में लोग पूरी तरह डूब चुके हैं। चारों ओर भक्ति गीतों देवी मंदिरों में घंटों की आवाज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। सोमवार को विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुलते हीं भक्तों का इंतजार खत्म हुआ और वे माता का दर्शन के लिए उमड़ पड़े। पूजा-अर्चना के लिए सुबह से हीं श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना हुई। माना जाता है कि मां कालरात्रि अपने भक्तों के सभी भरू व कष्टों को नाश करती है व उन्हें विजय व शक्ति का आशीर्वाद देती है। कोडरमा व झुमरी तिलैया समेत आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मां कालरात्रि की पूजा की। पू...