जामताड़ा, सितम्बर 29 -- विभिन्न पूजा पंडालों का डीसी, एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को डीसी रवि आनंद एवं एसपी राज कुमार मेहता ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों से बातचीत कर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरा एवं भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया। साथ हीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एवं पूजा पंडाल तक आने वाले सड़कों की स्थिति का भी अवलोकन किया। डीसी रवि आनंद ने जिले वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा की जिले में शांतिपूर्ण और सुरक्षित दुर्गा पूजा आयोजन सुनिश्चित ...