गढ़वा, जुलाई 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। इग्नू द्वारा जुलाई 2025 सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रारंभ है। नामांकन अगले 31 जुलाई तक होगा। विद्यार्थियों में जागरूकता लाने और नामांकन में विस्तार को लेकर जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय में पंजीकृत पाठकों / विद्यार्थियों के साथ एक विस्तृत बैठक का अयोजन किया गया। बैठक का आयोजन सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में अवस्थित इग्नू स्टडी सेंटर की ओर से किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर प्रो. अर्जुन प्रसाद ने बातया कि नामांकन की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन मोड में नामांकन पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से पूरी होगी। साथ ही उन्होंने नामांकन प्रक्रिया, परामर्श कक्षाएं, सत्रीय कार्य, परीक्षा प्रपत्र भरने, परीक्षा संचालन और रिजल्ट के बारे विस्ता...