गढ़वा, जुलाई 1 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित जमा दो हाई स्कूल कांडी के सभागार में मंगलवार को उत्कृष्टता का उत्सव - प्रगति की ओर कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑक्सब्रिज स्टार इंस्टीट्यूट मेदिनीनगर के डायरेक्टर राहुल चतुर्वेदी, कांडी अंचल अधिकारी राकेश सहाय, विशिष्ट अतिथि कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज, कांडी प्रमुख नारायण यादव, कांडी पंचायत मुखिया विजय राम, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि राहुल चतुर्वेदी ने मंच से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए ...