कन्नौज, जनवरी 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बार एसोसिएशन छिबरामऊ के वार्षिक चुनाव के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। हालांकि अध्यक्ष पद समेत विभिन्न पदों के लिए 36 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कृष्णदत्त वर्मा, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह बैस, रामचंद्र मिश्रा व शिवनाथ सिंह ने नामांकनपत्र खरीदे, लेकिन अभी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। महासचिव पद के लिए पंकज मिश्रा और घनश्याम सिंह यादव ने अपने नामांकनपत्र दाखिल किए हैं, जबकि अजीतप्रताप सिंह, रजनीश कुमार यादव, रामप्रकाश व राजीव कुमार दीक्षित ने भी नामांकनपत्र खरीदे हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए अंजू पटेल व विमलेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए नरेंद्र सिंह शाक्य, अंकित कु...