गढ़वा, अक्टूबर 1 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को मां भगवती की पूजन के बाद सभी पंडालों के पट खुल जाने के बाद पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। कई जगहों पर रामलीला और प्रवचन सुनने के लिए भी लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। करकोमा देवी धाम में मां भगवती की पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भीड़ पट खुलने के साथ ही पूजन एवं परिक्रमा करने के लिए काफी संख्या में पहुंची। साथ ही सीतारमण पांडेय के द्वारा भागवत कथा भी सुनने के लिए लोग काफी संख्या में आ रहे हैं। उसके अलावे प्रखंड मुख्यालय के शायर देवी धाम में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। मेराल बस स्टैंड जय भवानी संघ के प...