मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भले ही जगह-जगह खेल मैदान के अलावा उसमें खिलाड़ियों को स्वस्थ रखने के लिए जिम की व्यवस्था कर रही है, लेकिन खेल मैदान में लगाए गए जिम की मेंटेनेंस के लिए कोई राशि आवंटित नहीं की गई है। जिसके कारण एक ओर खेल मैदान में विभिन्न ट्रैकों के अलावा तरह-तरह के जिम लगाए जा रहे हैं, वहीं उसके मेंटेनेंस के लिए कोई व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की जा रही है। जिसके कारण जिम के स्थापित करने के बाद कुछ दिनों में वह काम के लायक नहीं रह जाता है। इसका मुख्य कारण उसका मेंटेनेंस नहीं होना है। इस संबंध में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सुजीत मंडल कहा कि हर पंचायत में जिम की व्यवस्था करना सरकार की ओर से बेहतर कदम है । लेकिन इसके मेंटेनेंस की आवश्यकता आवश...