किशनगंज, सितम्बर 27 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत रोजगार सृजन हेतु पहले चरण में पचहत्तर लाख महिलाओं को दस हजार रुपए की सहायता राशि देने संबंधी निर्णय को महिलाओं ने आर्थिक उत्थान के लिए वरदान बताया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जदयू जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम द्वारा बहादुरगंज में विभिन्न पंचायतों से जुड़े जीविका सीएम एवं जीविका दीदी संग मुख्यमंत्री के विडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होकर उक्त योजना की जानकारी से महिलाओं को अवगत कराया ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पचहत्तर लाख महिलाओं को रोजगार के लिए दस हजार रुपए की सहायता को महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए उपयोगी योजना बताया संबद्ध सुत्र के अनुसार मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत राज्य भर में दो करोड़ सत्तर लाख महिलाओं को शामिल किया गया है ...