कोडरमा, सितम्बर 14 -- कोडरमा। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न पंचायतों में एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर, मुर्कमनाय एवं डगरनवां पंचायत, और कोडरमा प्रखंड के करमा, पुरनानगर, बेकोबार उत्तरी एवं बेकोबार दक्षिणी पंचायत में आयोजित शिविरों में वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी की उपस्थिति रही। जिले में योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु अगला शिविर 15 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह, महुगाय और पुरनानगर पंचायत एवं डोमचांच प्रखंड के ढोलाकोला, परहो और जोनपुर पंचायत में लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...