पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया। बनमनखी प्रखंड के बहोरा फाटक वार्ड संख्या-09 निवासी प्रभाष यादव के 21 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार की 22 मई को सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वहीं बहोरा पंचायत के चंडीटोल महादलित बस्ती में दुखन ऋषि के 15 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। सांसद पप्पू यादव ने दोनों शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और जिला परिवहन पदाधिकारी से सरकारी मुआवज़ा दिलाने की पहल भी की। कचहरी बलुआ नया नगर गांव वार्ड नं०-04 की निवासी अनिता देवी के 25 वर्षीय पुत्र राहुल उडांव , जो नालंदा में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे, की अररिया में इलाज के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। राहुल परिवार के एकमात्र सहारा थे। सांसद...