सहारनपुर, जुलाई 13 -- देवबंद मिशन-2027 की तैयारी में लगी बसपा के कार्यक्रम में विभिन्न दलों से बड़ी संख्या से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन थामा। इस दौरान उनको पार्टी का पटका पहना गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। रविवार को तल्हेडी बुजुर्ग में आयोजित बसपा के कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी डा. मेघराज सिंह जरावरे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम एवं बसपा मुखिया मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संक्लप लिया गया। इसी तैयारी में जुटी पार्टी के पदाधिकारियों ने रविवार को दूसरें दलो से आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का स्वागत कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मेघराज सिंह जरावरे ने कहा कि बसपा ही बिना किसी भेदभाव के सर्वसमाज की लड़ाई लड़ रही है। कहा कि 2027 के विधान सभा चुनाव का एक ही मिशन है मायावती को पांचवी बार उप्र.का सीए...