भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के विभिन्न थानों में पदाधिकारियों की पदस्थापना की गई है। इसको लेकर एसएसपी हृदय कांत ने आदेश जारी किया है। जोगसर थाना में पदस्थापित एसआई हरिशंकर कश्यप को सुल्तानगंज थाना भेजा गया है। पुलिसलाइन में पदस्थापित पदाधिकारियों विक्की कुमार को कोतवाली थाना, एसआई राजीव कुमार को इशाकचक थाना, एसआई विनोद कुमार सिंह को बाखरपुर थाना, एसआई अरविंद सिंह को भी बाखरपुर थाना में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा ईशीपुर बाराहाट थाना में पदस्थापित एसआई ब्रजेश कुमार सिंह को कोतवाली थाना और बुद्धुचक थाना में पदस्थापित हृदय नारायण साह को इशाकचक थाना में पदस्थापित किया गया है। इन सभी के अलावा आठ दारोगा को साइबर थाना से संबद्ध किया गया है। उनमें वर्तमान में लोदीपुर थाना में पदस्थापित अस्लेखा कुमारी, मोजाहिदपुर थाना ...