देवघर, अप्रैल 16 -- देवघर,प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर मंगलवार दोपहर 12 बजे के बीच जिले के करौं, पालोजोरी, पत्थरड्डा, सारवां, जसीडीह और मारगोमुंडा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में 12 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवकों से तलाशी के दौरान 15 मोबाइल और 16 सिम कार्ड बरामद किए हैं। थाना की तकनीकी टीम उपकरणों की जांच-पड़ताल कर रही है। साइबर थाना अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार युवकों से पूछताछ चल रही है। स्वास्थ्य जांच भी कराई गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ समाप्त होने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...