कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, एक संवाददाता आगामी दीपावली पर्व, महापर्व छठ पूजा तथा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर काम करना शुरू कर दिया है। बुधवार को जिले के मुफस्सिल, नगर, सहायक थाना सहित कदवा, डंडखोरा, कोढ़ा, सालमारी, रोशना, बरारी, सेमापुर और अमदाबाद थाना क्षेत्र में थानाध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। मार्च के क्रम में लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने, क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल उत्पन्न करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। साथ ही पुलिस बल की उपस्थिति का एहसास कराते हुए बताया गया कि क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। विशेष सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। समाज में किसी भी असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दें ताकि समय...