कटिहार, जुलाई 20 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न मामले के 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि 21 आरोपियों को दर्ज कांड के आरोप में 18 आरोपियों को गैर जमानतीय धारा के तहत जारी वारंट में और 7 आरोपियों को जमानतीय वारंट के आलोक में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम के एक आरोपी, दहेह हत्या के एक आरोपी, हत्या के प्रयास के तीन आरोपी, दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम के 1 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।उन्होंने बताया कि अभियान के क्रम में आरोपियों के पास से 193 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है। वहीं वाहन चेकिंग के क्रम में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 1 लाख 36 हजार रूपये जुर्माना वसूली गई है। उन्होंने कुछ आरोपिय...