गोरखपुर, जून 7 -- गोरखपुर। पूर्व मे जारी मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण में संशोधन किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। मार्ग परिवर्तन - अमृतसर से 01 से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर से संशोधित तिथि 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-पनियाहवा-नरकटियागंज-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-आलमनगर-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। ये ट्रेन गोरखपुर,कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार, खड्डा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। - छपरा से 02 एवं 04 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा...