गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। रेल प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से कुछ ट्रेनें विभिन्न तारीखों में निरस्त कर दी गई हैं। जबकि कुछ का रास्ता बदला गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। निरस्तीकरण - दादर से 22, 23 एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 24, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल निरस्त रहेगी। - लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को और गोरखपुर से 25, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - अहमदाबाद से 25 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19489/19490 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - कानपुर अनवरगंज से 26 एवं 27 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 25 ए...