सहारनपुर, नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को वाणिज्य कर, गृह कर और जलकर के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन पदाधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता कर रहे योगेश शर्मा ने बताया कि 100 से 500 गज क्षेत्र में चल रहे हिंदी माध्यम के छोटे निजी स्कूलों को विभिन्न करों से मुक्त करने, हिंदी माध्यम स्कूलों की तुलना सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के बड़े निजी स्कूलों से न करने, नगर निगम द्वारा पिछड़े क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क की बेहतर व्यवस्था प्रदान करने, आर्थिक तंगी से जूझ रहे छोटे स्कूलों की बिजली काटने जैसी कार्रवाई बंद और स्कूलों पर कोई अतिरिक्त टैक्स ना लगाए जाने की मांग की गई है। धरने का संचालन अमजद अली एडवोकेट ने किया। इस दौरान अशोक मल...