बरेली, जुलाई 21 -- भोलेनाथ की बारात रविवार को विभिन्न झांकियों के साथ कछला से जल लेकर सिरौली पहुंची। जिनका जगह-जगह स्वागत किया गया। बिशनपुरी बगिया से सोना, धनौरा चौराहे होते हुए बारात ने नगर में प्रवेश किया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। नगर में काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे बारात में शामिल होने गए। बारात बस स्टैंड, अलीगंज रोड, कॉलेज मार्केट, मोहल्ला कौवा टोला, मोहल्ला सईदान, मेन बाजार होती हुई श्रीधाम गंगा मंदिर पहुंची। डीजे पर डांडिया रास आकर्षक का केंद्र रहा। बारात में महिला कांवड़ियों की खासी संख्या रही। कांवड़ियें सोमवार को हरिदास बाबा के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। बारात में सौरभ खत्री, राजू आचार्यजी, दिनेश गुप्ता, गणेश पांडे, यशु गुप्ता, वैभव गुप्ता, अर्पित गुप्ता, रामेश्वर दयाल, सुमित, सोमपाल आदि तमाम मौजूद रहे। भ...