लखनऊ, दिसम्बर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के आदेश के बाद भी कुछ जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छुट्टी न किए जाने की शिकायत की गई है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक शिक्षणेत्तर यूनियन आल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल कुमार बंसल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी बोर्डों के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में 1 जनवरी तक की छुट्टी ठंड को देखते हुए की गई है, लेकिन कुछ जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में इस आदेश को नहीं माना गया। रामपुर, सीतापुर, गाजियाबाद, बलरामपुर, जौनपुर, कासगंज, मथुरा, अलीगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, अमेठी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, बरेली, मिर्जापुर, गोंडा, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, ...