वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत रविवार को शहर में कई स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए गए। चांदमारी में सकल हिन्दू समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने कहा कि विभिन्न जातियों में रहने के बाद भी हम सब हिन्दू हैं। हिन्दुओं को संगठित रहना होगा। हम सबकी एक ही भारत माता है। उन्होंने कहा कि भारत के पीछे इतिहास है। जबकि यह इतिहास इण्डिया में नहीं है। मुख्य अतिथि स्वामी नारद (स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज के शिष्य) ने कहा कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है कि मनुष्य मेरा विशुद्ध सनातन अंश है। जब प्रत्येक व्यक्ति इस भाव के साथ समाज में व्यवहार करेगा, तब छुआछूत, भेदभाव, जातिभाव स्वत: समाप्त हो जाएगा। इस दौरान भावना अग्रवाल, संचालन आलोक क...