घाटशिला, फरवरी 20 -- घाटशिला। गुरुवार को घाटशिला प्रखण्ड के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया कम्युनिस्ट एस यू सी आई (सी)पार्टी के प्रखण्ड कमेटी ओर से अनुमंडल पदाधिकारी के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग में कहा गया की घाटशिला के अनुमंडल 1 जन स्वास्थ्य के हित को देखते हुए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में उचित मात्रा में डॉक्टर नर्स उपलब्ध कराने तथा अंदरूनी संरचना को ठीक करने का गारंटी करना होगा। घाटशिला बाजार के जर्जर सड़क नाली तथा आस पास ग्रामीण क्षेत्र के जर्जर सड़कों जल्द से जल्द मरम्मत करना होगा। सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर Rs.5000 किया जाए। सभी गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए तथा इस का प्रकरण राशि चार लाख किया जाए। जल्द से जल्द घाटशिला शहरी ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल समस्या को...