गिरडीह, अप्रैल 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाली गई थी। बजरंगबली झंडा के साथ निकाली गई जुलूस मे श्रद्धालुओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया था। वहीं बेंगाबाद चौक पर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। चौक पर कई जगहों से पहुंची जुलूस मे शामिल लोगों ने अखाड़ा प्रतियोगिता में जमकर लाठी भांजी गई और अपने अपने कला का प्रदर्शन कर दरशकों को हतप्रभ कर दिया। बेंगाबाद के अलावे छोटकी खरगडीहा खुरचुट्टा नईटांड सोनबाद डाकबंगला महुआर कर्णपुरा दामोदरडीह घुठिया फुरसोडीह रहित कई अन्‍य जगहों पर आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकाली गई थी। बेंगाबाद मे आयोजित अखाडा प्रतियोगिता के मौके पर बजरंग समिति द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर सीओ प्रियंका प्रियेदर्शी थाना प्...