जहानाबाद, अगस्त 8 -- हुलासगंज, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ गुरुवार को नियमित टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। कार्यक्रम के तहत कुल 14 सत्र स्थलों पर एक साथ टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 141 बच्चों को विभिन्न आवश्यक टीके तथा 39 गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था से संबंधित अनिवार्य टीकाकरण सेवाएं प्रदान की गईं। अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी बीएमसी समीना कुमारी और नोडल पदाधिकारी डॉ. तनवीरुद्दीन ने बखूबी निभाई। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य पर्यवेक्षक भी सक्रिय रहे और अलग-अलग सत्र स्थलों पर पहुंचकर टीकाकरण प्रक्रिया की गुणवत्ता की समीक्षा ...